याकूब की फांसी से पुलिस रही सर्तक

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : आतंकी याकूब मेनन को फांसी दिए जाने की वजह से जिले में गुरुवार सुबह से

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 06:10 PM (IST)
याकूब की फांसी से पुलिस रही सर्तक

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : आतंकी याकूब मेनन को फांसी दिए जाने की वजह से जिले में गुरुवार सुबह से ही पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई थी। सभी थानाध्यक्षों को जीप से गश्त करने की हिदायत दी गई। एसपी व अन्य अधिकारी थानाध्यक्षों का लोकेशन पता करते रहे। शहर के चौक, बीबीगंज, घुमना बाजार, रेलवे स्टेशन तिराहा, नाला मछरट्टा तिराहा आदि स्थानों पर शाम तक पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी दोपहर को चे¨कग करने निकले। कमालगंज रेलवे स्टेशन तिराहे पर मौजूद पीएसी जवान हेल्मेट, बाडी प्रोटेक्टर व केन सील्ड नहीं लिये थे। उनके हाथों में केवल डंडे थे। पुलिस अधीक्षक ने जवानों से पूछताछ की। जवानों ने उन्हें बताया कि सामान ट्रक में रखा है। इस पर एसपी ने नाराजगी जताकर क्लास लगा दी। थानाध्यक्ष यतेंद्र यादव से संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने थाने पहुंचकर मैस व कार्यालय का जायजा लिया। कंप्यूटर रूम की मैट फटी देखकर एसपी ने उसे बदलने का आदेश दिया।

मेरापुर थाने में पहुंचे एसपी ने सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जतायी। शराब सहित पकड़ी गई डीसीएम के बारे में दरोगा जागेश्वर ¨सह से जानकारी ली। थाने की खराब सबमर्सिबल सही कराने के लिये आरआई को निर्देशित किया। बैरिक के सामने डिस्पोजल गिलास पड़े देखकर एसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से नाराजगी जतायी। पकड़े गये वाहनों को क्रम से लगाने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी