15 लाख ऋण का झांसा देकर 81 हजार ठगे

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी बंगाली बाबू को

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 06:16 PM (IST)
15 लाख ऋण का झांसा देकर 81 हजार ठगे

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी बंगाली बाबू को व्यापार के लिए 15 लाख रुपए ऋण देने का झांसा देकर 81 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने इनपार्कल अर्थ इंफास्ट्रक्चर सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड लखनपुर हाउ¨सग सोसाइटी, कानपुर के प्रबंधक भानुवीर, कर्मचारी दीप्ती ¨सह, राजेश कुमार और मनोज तिवारी के विरुद्ध जालसाजी व धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। मुकदमे के विवेचक दरोगा कुलदीप दीक्षित ने बताया कि बंगाली बाबू चक्की चलाते हैं। फरवरी 2014 में कंपनी के प्रबंधक भानुवीर ने बंगाली बाबू से संपर्क कर उन्हें व्यापार के लिए आसान किश्तों पर 15 लाख रुपये ऋण दिलाने का झांसा दिया। कंपनी के कर्मचारी दीप्ती ¨सह, राजेश कुमार व मनोज तिवारी फार्म भरवाने व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर रुपये एंठते रहे। 16 जून 2015 तक कार्रवाई के नाम पर 81 हजार रुपये देने के बावजूद ऋण स्वीकृत न होने पर बंगाली बाबू ने प्रबंधक भानुवीर के अलावा संबंधित कर्मचारियों से फोन पर बात कर रुपये वापस करने को कहा। इस पर आरोपियों ने उन्हें हड़काते हुए पुन: तकादा करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। विवेचक ने बताया कि प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है।

chat bot
आपका साथी