आटा मिल सील, खोवा के चार सैंपल भरे

कायमगंज, संवाद सहयोगी : कस्बा के मुहल्ला नोनियमगंज में बिना लाइसेंस चल रही आटा मिल पर एसडीएम बीडी व

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 06:19 PM (IST)
आटा मिल सील, खोवा के चार सैंपल भरे

कायमगंज, संवाद सहयोगी : कस्बा के मुहल्ला नोनियमगंज में बिना लाइसेंस चल रही आटा मिल पर एसडीएम बीडी वर्मा व खाद्य निरीक्षक जेएस वर्मा, रमेश ¨सह ने छापा मार कर सील कर दिया। यहां बन रहे अम्मा ब्रांड आटा का सैंपल भी भरा। शनिवार सुबह मारे गये इस छापे के दौरान वहां केवल एक कर्मचारी मशीन चलाते मिला। उससे मालिक को बुलाने को कहा गया। लेकिन जब काफी देर तक मालिक नहीं आये तो अधिकारियों ने आटा मिल सील कर दी। इससे पहले भी इस मिल पर अधिकारियों ने छापा मारा था। तब भी मालिक नहीं मिले थे। मिल सील होने के कुछ देर बाद मालिक हरिश्चन्द्र राठौर पहुंचे और कहा कि लाइसेंस नहीं है, बनवा लेंगे। छापे में 101 बोरा गेहूं मिला। मिल मालिक को नोटिस दिया गया। टीम ने भूसा चौराहे के पास सभासद मुकेश गिरि की खोवा की आढ़त पर ग्राम कुतुबुद्दीनपुर निवासी दिनेश कुमार ¨सह, संदीप, दुर्गेश तथा ग्राम रुखइया निवासी प्रेम के खोवा के सैंपल भरे।

chat bot
आपका साथी