एक माह से सुलग रही थी बदले की आग

जहानगंज, संवाद सूत्र : पुलिस की लापरवाही से मात्र दस रुपये किराए के विवाद में एक जान चली गई। बहोरिक

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 03:45 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 03:45 AM (IST)
एक माह से सुलग रही थी बदले की आग

जहानगंज, संवाद सूत्र : पुलिस की लापरवाही से मात्र दस रुपये किराए के विवाद में एक जान चली गई। बहोरिकपुर में एक माह से आग दहक रही थी। कई बार झगड़ा हुआ। दो बार जवाबी एनसीआर भी दर्ज करायी गई। घटना को लेकर दरोगा को निलंबित भी किया गया। पुलिस ने सिर्फ 107-116 की कार्रवाई ही की। इसके बाद भी दोनों पक्षों से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बहोरिकपुर निवासी उदयवीर ¨सह की हत्या की पृष्ठभूमि एक माह पूर्व प्राइवेट बस में किराए के 10 रुपये वसूलने को लेकर हुए विवाद से शुरू होती है। उदयवीर ¨सह का पुत्र आदेश छिबरामऊ-फर्रुखाबाद रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस में परिचालक है। 2 मई को बहोरिकपुर के ही मोहित के मामा गांव से छिबरामऊ जा रहे थे। आदेश ने किराये के रुपये रुपये ले लिये। इस पर मोहित व आदेश में मारपीट हुई। दोनों पक्षों से जवाबी एनसीआर दर्ज करायी गई। 7 मई को आदेश के भाई शिवनगेंद्र बहोरिकपुर तिराहे पर अपनी किराने की दुकान खोलने जा रहे थे। दूसरे पक्ष से मोहित के लोगों ने उनसे मारपीट की। इसमें आदेश की ओर से पुन: एनसीआर दर्ज करायी गई। इसके बाद 9 मई को मोहित के पिता वीरभान को घेरकर आदेश के पक्ष के लोगों ने मारपीट की। इस पर मोहित की ओर से उदयवीर सहित चार लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज करायी गई। दो बार जवाबी एनसीआर दर्ज होने के बाद भी दोनों पक्षों से कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। उच्च अधिकारियों से शिकायत पर थाने के दरोगा पूरन ¨सह को निलंबित किया गया था। यदि पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती तो हत्या नहीं होती।

थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच में प्रथम दृष्टया जानकारी हुई कि उदयवीर सुबह खेत पर गये थे। वहां अचानक गिर गये तथा हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। उदयवीर को लोहिया अस्पताल भी ले जाया गया था। लोहिया से वापस लाकर हत्या का आरोप लगाने का षड्यंत्र रचा गया। इससे पूर्व दर्ज हुई जवाबी एनसीआर में दोनों पक्षों के विरुद्ध 107-116 की कार्रवाई की गई थी। दोनों पक्षों के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी चल रही है।

chat bot
आपका साथी