शिकायतों के निस्तारण में आधा दर्जन थाने फिसड्डी

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : एक मार्च से 10 मई के बीच विभिन्न थानों में आयी शिकायतों के निस्तारण मे

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 07:26 PM (IST)
शिकायतों के निस्तारण में आधा दर्जन थाने फिसड्डी

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : एक मार्च से 10 मई के बीच विभिन्न थानों में आयी शिकायतों के निस्तारण में जनपद के थाना मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, कमालगंज, कंपिल, मेरापुर व राजेपुर फिसड्डी पाये गए हैं। आईजी जोन कानपुर आशुतोष पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने थानों में लंबित शिकायत के निस्तारण के लिये क्षेत्राधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। आईजी जोन की ओर से पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि थानों में आने वाले प्रार्थनापत्रों एवं 'एक नंबर भरोसे का' पर की जाने वाली शिकायतों के निस्तारण में छह थाने पिछड़ रहे हैं। थाना प्रभारी के मोबाइल फोन पर लोड एप को उनके अतिरिक्त एसएसआई या उपनिरीक्षक अथवा प्रधान लिपिक के मोबाइल फोन पर जोन कार्यालय के जीएमएस सिस्टम से डाउनलोड करवा दें ताकि समस्या का शीघ्र निस्तारण हो सके। उन्होंने सीओ अमृतपुर को थाना कमालगंज में सोमवार व बुधवार तथा राजेपुर में शुक्रवार को बैठकर मामले निस्तारित कराने का निर्देश दिया है। सीओ मोहम्मदाबाद सोमवार व बुधवार को थाना मोहम्मदाबाद, सीओ कायमगंज कंपिल में सोमवार को तथा बुधवार को थाना मेरापुर में बैठेंगे। जबकि सीओ विधूना गुरुवार व शुक्रवार को थाना नवाबगंज में दोपहर एक से दो बजे तक समस्या सुनेंगे।

chat bot
आपका साथी