ओसीबी फुंकने से 48 गांवों की बत्ती गुल

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जहानगंज विद्युत उपकेंद्र की हालत नहीं सुधर पा रही है। गुरुवार को फुंकी

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 08:17 PM (IST)
ओसीबी फुंकने से 48 गांवों की बत्ती गुल

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जहानगंज विद्युत उपकेंद्र की हालत नहीं सुधर पा रही है। गुरुवार को फुंकी विश्व बैंक फीडर की ओसीबी अभी ठीक नहीं हो सकी। शाम को ताजपुर, कोल्ड और जहानगंज फीडर की ओसीबी फुंक गई। इससे सात कोल्ड स्टोरेज सहित करीब 48 गांवों की बिजली गुल हो गई। अवर अभियंता रात तक ओसीबी की मरम्मत कराने में जुटे रहे।

विश्व बैंक फीडर की ओसीबी बुधवार को तेज धमाके के साथ फुंक गई थी। इससे वहां खड़ा लाइनमैन श्यामानंद झुलस गया था। फीडर के आठ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। शुक्रवार को कर्मचारियों ने विश्व बैंक फीडर को बहोरिकपुर फीडर की ओसीबी से जोड़कर बिजली दी। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। उधर बहोरिकपुर फीडर पर गांव घटमापुर के पास टूटे तार को दोपहर बाद जोड़ जा सका। शाम को उपकेंद्र की एक और ओसीबी फुंकने से समस्या और बढ़ गई। फसलों की ¨सचाई शुरू होने नलकूप चालू हो गए हैं। इससे उपकेंद्र के सभी फीडर ओवर लोड हो गए हैं। ट्रि¨पग व तार टूटने से बिजली गुल होने से किसान परेशान हैं। खेतों की ¨सचाई नहीं हो पा रही है। अवर अभियंता राजीव गंगवार ने बताया कि लोड अधिक होने से समस्या आ रही है। ओसीबी की मरम्मत की जा रही है। जल्द ही उसे ठीक कर आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। विश्व बैंक फीडर को बहोरिकपुर से जोड़कर दोनों को बारी-बारी से चार-चार घंटे बिजली दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी