मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत

अमृतपुर, संवाद सहयोगी : थाना क्षेत्र के गांव नगला हूषा निवासी रामरतन शर्मा(60) मंगलवार शाम मूंगफली क

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:22 AM (IST)
मधुमक्खियों के हमले से ग्रामीण की मौत

अमृतपुर, संवाद सहयोगी : थाना क्षेत्र के गांव नगला हूषा निवासी रामरतन शर्मा(60) मंगलवार शाम मूंगफली के खेत में निराई कर रहे थे। अचानक उन्हें मधुमक्खियों ने घेर लिया। मधुमक्खियों के शरीर में चिपक जाने से वह घबराकर घर की ओर भागे। हड़बड़ाहट के कारण वह रास्ते में कई जगह गिरे। मधुमक्खियों के काटने से उनकी तबियत बिगड़ गई। घर पहुंचने पर परिजनों ने आग जलाकर धुआं किया, जिससे मधुमक्खियां भाग गयीं। परिजन इलाज के लिए उन्हें फर्रुखाबाद ले जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।

रामरतन शर्मा के पास भूमि नहीं है। उनके पुत्र विकास(15), चमन (10), विकल (8) व बेटी सोमती(22) है। बेटी की शादी हो चुकी है। भाई राजाराम ने बताया कि भूमि न होने से रामरतन बटाई पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उन्होंने गांव के नंदकिशोर अवस्थी के खेत में मूंगफली की फसल बोई है। एसडीएम लालजी मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। परिजनों को सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी