टेलीकाम दुकान में तोड़फोड़, मारपीट

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : रेलवे स्टेशन से सटे गांव कुइयांबूट निवासी अनूप ¨सह का पुत्र विक्की गुर

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 07:57 PM (IST)
टेलीकाम दुकान में तोड़फोड़, मारपीट

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : रेलवे स्टेशन से सटे गांव कुइयांबूट निवासी अनूप ¨सह का पुत्र विक्की गुरुवार को मकान के बाहर अपनी वर्षा टेलीकाम की दुकान पर बैठा था। गांव अजमतपुर निवासी युवक कपिल, बबलू व नीरज दुकान पर आये। उन्होंने मोबाइल की लीड साढ़े तीन सौ रुपये में खरीदने के लिये कहा। विक्की ने लीड खरीदने से मना कर दिया। इस पर युवकों ने विक्की से मारपीट कर दुकान का काउंटर, शीशा आदि सामान तोड़ दिया। युवकों ने विक्की की मां रानी देवी व बाबा बृजराज ¨सह से भी हाथापायी कर अभद्रता की। शहर के मोहल्ला कोठापार्चा निवासी अनुज मारपीट होते देखकर रुक गये और हस्तक्षेप किया। इस पर आरोपी अनुज से भिड़ गए और उनकी बाइक तोड़ दी। घटना की सूचना पर पहुंचे रायपुर चौकी प्रभारी आरबी ¨सह ने कपिल को हिरासत में ले लिया। विक्की ने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया मारपीट के दौरान गांव कुइयांबूट निवासी राकेश आ गये। उन्होंने भी आरोपी युवकों का साथ दिया। विक्की ने बताया कि युवक झगड़े के इरादे से आये थे। लीड बेचने का बहाना बनाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी