डाक्टर को हुआ स्वाइन फ्लू

कायमगंज, संवाद सहयोगी : नगर के मुहल्ला पाठक स्थित सूर्या नर्सिगहोम के संचालक डा. प्रतोष अग्रवाल (एमड

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 06:15 PM (IST)
डाक्टर को हुआ स्वाइन फ्लू

कायमगंज, संवाद सहयोगी : नगर के मुहल्ला पाठक स्थित सूर्या नर्सिगहोम के संचालक डा. प्रतोष अग्रवाल (एमडी) को स्वाइन फ्लू हो गया है। कस्बा के बीचो बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र के रहने वाले डाक्टर को स्वाइन फ्लू होने से नर्सिगहोम कर्मचारी, वहां इलाज कराने वाले मरीजों एवं पड़ोसियों में भय है। डा अग्रवाल इन दिनों उपचार के लिए लखनऊ में ही हैं। गुरुवार को मोबाइल पर बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार ठीक न होने पर उन्होंने लखनऊ स्थित पीजीआई में जांच करायी। पीजीआई में रजिस्ट्रेशन नंबर 15130057 पर हुई जांच में उन्हें स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया। कहा कि उन्हें अपनी इस बीमारी की जानकारी नहीं थी। वह पिछले कई दिनों तक मरीज देखते रहे। उनके कर्मचारी भी संपर्क में रहे। उन्होंने ¨चता जतायी कि विभिन्न क्षेत्रों के मरीज देखने से यह रोग अन्य लोगों को भी लगने की आशंका है। डाक्टर को स्वाइन फ्लू होने से फिलहाल नर्सिंग होम तो बंद है। वहां के सफाई कर्मी व कुछ अन्य कर्मचारी मुंह पर मास्क लगाये दिखे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि उनकी डा. प्रतोष अग्रवाल से फोन पर बात हुई है। उनको प्राइमरी स्टेज का स्वाइन फ्लू है। मौसम में गर्मी आ गई है। अब यह वायरस नहीं पनपेगा।

chat bot
आपका साथी