नारी तुम अबला नहीं, तुम एक धधकती ज्वाला हो..

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को शहर में जगह-जगह कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 10:39 PM (IST)
नारी तुम अबला नहीं, तुम एक धधकती ज्वाला हो..
नारी तुम अबला नहीं, तुम एक धधकती ज्वाला हो..

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं छात्रा सम्मेलन हुआ तो कहीं गोष्ठी। परिषदीय विद्यालयों में मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एनएकेपी डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ में छात्रा सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. रजनी सरीन, विशिष्ट अतिथि अलका सिंह व प्राचार्य शशिकिरण ने विचार रखे। जिला सह छात्रा प्रमुख कल्पना त्रिवेदी ने 'नारी तुम अबला नहीं, तुम एक धधकती ज्वाला हो, तुम मां हो तुम बहन हो और तुम ही दुर्गा-काली हो' कविता सुनाई। प्रांजुल तिवारी, पारुल मिश्रा, राशि अग्रवाल आदि रहीं। जिला कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से गांव अजमतपुर में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार ने महिलाओं को समूह के माध्यम से कृषि आधारित व्यवसाय करने की जानकारी दी। रजनी, रुचि देवी, माया देवी व नीलम आदि महिलाएं मौजूद रहीं। महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिया जाना चाहिए। डॉ. मधुबाला अवस्थी, रोहित तिवारी, गजेंद्र राजपूत व सुनील राजपूत आदि रहे। जन शिक्षण संस्थान फतेहगढ़ में गोष्ठी, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता हुई। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, नीरज पारीक आदि मौजूद रहे। ठंडी सड़क स्थित जय हिद जन सेवा समिति की ओर से ठंडी सड़क स्थित कार्यालय में गोष्ठी हुई। एनयूएलएम के मिशन प्रबंधक अनुज प्रताप सिंह, जूही शुक्ला व जगवीर सिंह आदि रहे। प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में मिशन शक्ति कार्यक्रम में हुआ। प्रधानाध्यापिका पदमा देवी के अलावा रेखा देवी, कुसमा व गुड्डी देवी आदि अभिभावक रहे। राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय कुसुमापुर में प्रधानाध्यापक शिवम दीक्षित ने कक्षा चार की छात्रा गौरी मिश्रा को एक दिन की प्रधानाध्यपिका व अंशिका और नेमा कुशवाहा को सहायक अध्यापिका बनाया। प्राथमिक विद्यालय गौटिया में गांव की सबसे शिक्षित महिला प्रीती को प्रधानाध्यापिका और विद्यालय में निश्शुल्क पढ़ाने वाली मोंटी उपप्रधानाचार्य बनाया गया। विद्यालय का संचालन इनके हाथों में दिया गया। कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ, कन्या जूनियर हाईस्कूल याकूतगंज में मिशन शक्ति कार्यक्रम हुआ। सहायक अध्यापिका फरजाना अंजुम, नानकचंद्र, किरन अग्निहोत्री, साधना सिंह व निकहत सुल्ताना आदि रहे। लोकतंत्र सेनानी व जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा ने गोष्ठी की। अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा व उत्तम मिश्र रहे। बेटियां किसी से कम नहीं

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला समाजवादी पार्टी महिला सभा की अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह के नेकपुर कला स्थित आवास पर महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। पढ़-लिखकर युवतियां समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश को नई ऊर्जा प्रदान कर सकती हैं। ज्योति बाथम व बबली राजपूत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजन सोमवंशी, ऐश्वर्या सेंगर, राजकुमार वर्मा, अंजू यादव, नेहा सक्सेना, लक्ष्मी बाथम व पूजा कठेरिया आदि मौजूद रहीं। अब बेटियों के नाम पर होगा गांव का तालाब

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शासन की ओर से अब गांव के तालाब का नामकरण गांव की ही किसी बेटी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए थे। एसडीएम अमृतपुर बृजेंद्र कुमार ने इसकी शुरुआत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक तालाब के नामकरण से कर दी। तहसील अमृतपुर के गांव गौटिया स्थित तालाब का नामकरण गांव के ही मदनपाल की बिटिया मोंटी पाल के नाम पर कर दिया। गांव के गाटा संख्या 45 पर लगभग 0.223 हेक्टेयर में स्थित तालाब के किनारे स्थित पेड़ पर इस आशय का नोटिस चस्पा किया गया। नामकरण के बाद तालाब के पास पौधरोपण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी