डीएम के आदेश के बावजूद खुला स्कूल बंद कराया

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद शहर के अधिकांश स्कूल खुल रहे हैं। लगभग 6

By Edited By: Publish:Sat, 27 Dec 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Dec 2014 01:00 AM (IST)
डीएम के आदेश के बावजूद खुला स्कूल बंद कराया

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद शहर के अधिकांश स्कूल खुल रहे हैं। लगभग 6 डिग्री तापमान में शुक्रवार को बजरिया हरलाल में आल स्कालर्स पब्लिक स्कूल खुला था। नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने विद्यालय जाकर छुट्टी कराई।

नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा छापा मारे जाने के दौरान टीन शेड में 43 बच्चे बैठे मिले। स्कूल में कुल 139 बच्चे पंजीकृत हैं। अभिभावकों ने शिकायत की थी कि स्कूल बंदी के आदेश के बावजूद विद्यालयों में रोजाना बच्चों को बुलाया जा रहा है। स्कूल में 2009 से अग्निशमन यंत्र की रिफ¨लग नहीं कराई गयी। पांचवीं कक्षा तक विद्यालय की मान्यता है। नगर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी