ट्रांसपोर्टर ने गोली मारकर दी जान

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : व्यापार में घाटे व बीमारी से परेशान ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने कनपटी पर त

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 06:23 PM (IST)
ट्रांसपोर्टर ने गोली मारकर दी जान

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : व्यापार में घाटे व बीमारी से परेशान ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छानबीन के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र गौरव गुप्ता (34) ट्रक चलवाते थे, जबकि दिनेश गुप्ता ट्रांसपोर्ट के अलावा हार्डवेयर का काम करते हैं। गौरव अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ ग्रानगंज में, जबकि दिनेश गुप्ता अन्य तीन पुत्रों के साथ पुलमंडी स्थित मकान में रहते हैं। गौरव पिछले दो माह पूर्व से डायबटीज से पीड़ित थे। वह अपना व्यवसाय ठीक से नहीं देख पा रहे थे। इससे व्यवसाय में भी घाटा हो रहा था। लोन पर लिये गये ट्रक की किश्त न भर पाने से वह परेशान रहते थे। शुक्रवार सुबह गौरव की पत्नी सोनी अपने पुत्र ऋतिक (11) व पुत्री वंशू (5) के स्कूल गई थीं। गौरव घर पर अकेले थे। इसी बीच गौरव ने तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। इसी दौरान सोनी भी घर आ गईं। गौरव को लहूलुहान मृत पड़ा देख कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद योगेश कुमार, फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी आरपी यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दिनेश गुप्ता ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि गौरव दो माह से डायबटीज और व्यापार में घाटे से परेशान रहते थे। इसलिए उन्होंने गत दिनों गौरव के ट्रक की किश्त भी जमा कर दी थी। समझाकर उसे इलाज कराने के लिए कहा था। गौरव का अक्सर बीपी हाई हो जाता था। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि गौरव ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है।

chat bot
आपका साथी