पांचाल घाट चौराहे के सुंदरीकरण से पूर्व हो गया भुगतान

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : लोहिया सेतु से पांचाल घाट चौराहे तक सुंदरीकरण का कार्य पूरा हुए बिना ह

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 01:00 AM (IST)
पांचाल घाट चौराहे के सुंदरीकरण से पूर्व हो गया भुगतान

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : लोहिया सेतु से पांचाल घाट चौराहे तक सुंदरीकरण का कार्य पूरा हुए बिना ही कार्यदायी संस्था को एक करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया है।

विकास निधि से पांचाल घाट के सुंदरीकरण के लिये तत्कालीन जिलाधिकारी पवन कुमार के कार्यकाल में 1.08 करोड़ से अधिक की परियोजना स्वीकृत की गई थी। इसके लिये प्रोजेक्ट कार्पोरेशन हरदोई को कार्यदायी संस्था चयनित किया गया। कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ही संस्था को 54 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। पवन कुमार के स्थानांतरण के बाद 27 लाख रुपये का भुगतान और किया गया। पांचाल घाट चौराहे के निकट फुटपाथ का निर्माण अभी भी अपूर्ण पड़ा है और रे¨लग लगाने का कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। इसके बावजूद कार्यदायी संस्था को 27.93 लाख का भुगतान भी कर दिया है। भुगतान के साथ जारी पत्र में एडीएम ने कार्यदायी संस्था को वाणिज्यकर, आयकर और सेस का नियमानुसार भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। एडीएम मनोज ¨सघल ने बताया कि भुगतान अनुबंध की शर्तों के अनुसार किया गया है। शेष बचा कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। प्रोजेक्ट कार्पोरेशन सरकारी संस्था है, इसलिये भुगतान में कोई समस्या नहीं है।

chat bot
आपका साथी