बिजली आई नहीं, बिल आ गए

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 05:29 PM (IST)
बिजली आई नहीं, बिल आ गए

शमसाबाद, संवाद सूत्र : कटरी क्षेत्र के ग्राम ऊधौपुर में बिजली न आने के बावजूद बीस-बीस हजार रुपये के बिल भेज दिये जाने से ग्रामीणों में रोष है।

ग्रामीण नेत्रपाल, रामनरायण, सियाराम, रामप्रसाद, रामरतन, जवाहरलाल, बहादुर, रामसनेही आदि ने बताया कि सात वर्ष पूर्व राजीव गांधी परियोजना के अंतर्गत गांव में विद्युतीकरण हुआ था। ठेकेदार ने बीपीएल राशन कार्ड लेकर कहा था कि फ्री कनेक्शन होंगे और फ्री में बिजली मिलेगी। गांव में पोल लगाकर तार खींच दिए व ट्रांसफार्मर रख दिया गया, लेकिन बिजली नहीं आयी। कुछ समय पूर्व गंगा में आयी बाढ़ से पोल टूट गये। तार विद्युत विभाग के कर्मचारी उतार ले गये। शुक्रवार को हम लोगों को 19414 रुपये के विद्युत बिल मिले तो अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन किसी ने समस्या नहीं सुनी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर समस्या का निदान कराने की मांग की है। एसडीओ कायमगंज ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं है। शिकायत मिलेगी तो जांचकर निस्तारण कर दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी