महल की खुदाई में मूर्ति मिलने की सूचना पर हंगामा

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:27 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:27 AM (IST)
महल की खुदाई में मूर्ति मिलने की सूचना पर हंगामा

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : शहर के मोहल्ला सुतहट्टी स्थित महल की खुदाई में मूर्ति मिलने की सूचना पर रविवार दोपहर हिंदू महासभा व विकास मंच कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया। सिटी मजिस्ट्रेट के रोक लगाने के बावजूद सिपाही की साठगांठ से महल में लेंटर डालने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

मोहल्ला सुतहट्टी स्थित पुराने महल में तोड़फोड़ के दौरान मूर्ति मिलने की सूचना पर महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम, राजेश मिश्रा, फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गये। अंदर लेंटर डालने का काम चल रहा था। कार्यकर्ताओं को देखकर मजदूर महल के नीचे कमरों में छिप गये। निर्माण करा रहे साजिद इकबाल उर्फ पप्पू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें गलत सूचना दी गई है। कोई मूर्ति नहीं निकली है। वाद-विवाद में हंगामा शुरू हो गया। घुमना चौकी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार फोर्स लेकर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि घुमना चौकी के सिपाही प्रदीप की साठगांठ से लेंटर डाला जा रहा है। सुतहट्टी निवासी अरुण कुमार गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थनापत्र देकर महल की वक्फ संपत्ति पर अवैध निर्माण कराये जाने की शिकायत की थी। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने चार दिन पूर्व निर्माण कार्य पर रोक लगायी थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश साजिद इकबाल को तामील करा दिया गया था। निर्माण कार्य न करने की पुन: हिदायत दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी