सदर विधायक समेत 100 पॉजिटिव, तीन की मौत

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 100

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:20 PM (IST)
सदर विधायक समेत 100 पॉजिटिव, तीन की मौत
सदर विधायक समेत 100 पॉजिटिव, तीन की मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 100 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, उनके आवास के दो कर्मचारी और दो समर्थक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जब कि विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन सभी की जांच विधायक के आवास पर की गई। इसके अलावा पूर्व विधायक अरविद प्रताप सिंह को पिछले कई दिनों से बुखार आने पर उन्होंने जांच कराई तो वह भी कोरोना पाजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया। वहीं दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या 98 हो गई है। शहर के घमंडी कूचा, मिशन कंपाउंड, लोहिया अस्पताल कैंपस, नेकपुर कला, नेकपुर चौरासी, शिवाजी कालोनी, न्यू इंदिरा कालोनी में भी संक्रमण पहुंच गया। उधर कायमगंज ब्लाक के छपट्टी निवासी दो चिकित्सक समेत तीन लोग संक्रमण की जद में आ गए। नवाबगंज के बरतल स्थित एक अस्पताल का कर्मचारी की रिपोर्ट भी संक्रमित आई। लोहिया अस्पताल कैंपस के दो लोगों भी संक्रमण की चपेट में आ गए। अब 528 लोग एक्टिव मरीज हैं। इनमें नौ मरीजों का इलाज एल-1 हास्पिटल में चल रहा है। इसमें बद्रीविशाल के प्रबंधक विनोद कुमार दुबे की पत्नी पल्लवी दुबे कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उनका इलाज सैंफई मेडिकल कालेज में चल रहा था। गुरुवार शाम को उनका निधन हो गया। इसके अलावा फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी नीता सक्सेना और साहबगंज निवासी सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी