तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

अयोध्या बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सैकड़ों पेड़ धर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 11:32 PM (IST)
तेज आंधी के साथ हल्की बारिश
तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

अयोध्या : बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। बिजली के तार टूट जाने से अनेक क्षेत्रों में रात भर अंधेरा छाया रहा। मौसम के लिहाज से दिन खासा परेशानी भरा रहा। पूरे दिन उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा। कुछ ग्रामीण इलाकों में बीती रात हल्की बारिश अवश्य हुई, लेकिन अधिकांश क्षेत्र उमस भरी गर्मी से बेहाल रहा।

गत तीन-चार दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है। वातावरण खासा परेशानी भरा बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल रखा। बादलों और सूर्यदेव के बीच आंख-मिचौली भी होती रही। सोहावल समेत अन्य कुछ इलाकों में आंधी के बीच हल्की बारिश हुई। तेज हवाओं के कारण ड्योढ़ी, सोहावल व अन्य क्षेत्रों में बिजली की तार टूटने से आपूर्ति बाधित रही। शहरी इलाके बरसात से अछूते रहे। नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय है और बारिश के आसार बने हुए हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी