मतदान बूथों पर वाल पेंटिग कराने के निर्देश

जिले में 27 फरवरी को मतदान होगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 12:25 AM (IST)
मतदान बूथों पर वाल पेंटिग कराने के निर्देश
मतदान बूथों पर वाल पेंटिग कराने के निर्देश

अयोध्या : विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सोमवार को रुदौली के एसडीएम व सीओ ने क्षेत्र के अति संवेदनशील पोलिग बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। एसडीएम ने एडीओ पंचायत को हर बूथ पर वाल पेंटिग कराने के निर्देश दिए।

जिले में 27 फरवरी को मतदान होगा। प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां कर रहा है। क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर विशेष व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम स्वप्निल यादव एवं सीओ सुरेंद्र कुमार तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के मवई, संडवा और नेवरा के बूथों का निरीक्षण किया। एडीओ पंचायत राजीव कुमार श्रीवास्तव को प्रत्येक बूथ पर वाल पेंटिग कराने और हर जानकारी लिखवाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की। एसडीएम ने बताया कि निष्पक्ष और निर्भय मतदान करने के लिए हर बूथ पर ग्रामीणों के साथ बैठक की जा रही है। अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए जा रहे है, ताकि किसी को मतदान करने में कोई समस्या न आने पाए।

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जासं, अयोध्या :राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा। जिले से लेकर बूथ तक कार्यक्रम आयोजित है। कोविड संक्रमण के चलते गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन किया जाना है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मताधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर जिलाधिकारी नितीश कुमार कार्यक्रम में सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाएंगे। सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि, पत्रकार, आम नागरिकों की कार्यक्रम में भागीदारी होगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह के अनुसार कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाना है।

अर्धसैनिक बल ने की गश्त

मवई : विधानसभा चुनाव को लेकर सैदपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स ने पैदल गश्त की। ग्रामीणों से मिल कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा निडर होकर मतदान करने की अपील की। बिहारा, कसारी, सुनबा, लोहटी, अमराई, बाकरपुर में फोर्स ने भ्रमण किया। पुलिस ने ग्रामीणों से कहाकि परेशानी होने पर तत्काल उन्हें सूचना दी जाए। समस्या का समाधान किया जाएगा। वरिष्ठ उप निरीक्षक आरसी यादव ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए लोगों को निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी