भाजपा के लिए काम कर रहे शिवपाल : राजभर

फैजाबाद : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि शिवपाल यादव पर भ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 12:02 AM (IST)
भाजपा के लिए काम कर रहे शिवपाल : राजभर
भाजपा के लिए काम कर रहे शिवपाल : राजभर

फैजाबाद : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि शिवपाल यादव पर भाजपा सरकार मेहरबान है। इसीलिए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा और आवास उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहाकि इससे लगता है कि शिवपाल भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के कामकाज के तौर-तरीकों पर भी सवाल खड़ा किया। कहा, अधिकारियों का काम धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। कागजों पर कुछ है और धरातल पर कुछ और। पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अपात्र जुगाड़ लगाकर लाभ ले रहे हैं। राशन कार्डों में भी अनियमिता है।

यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब राजभर ने कहा, 27 फीसद पिछड़ा वर्ग आरक्षण में तीन कटेगरी बनाने की मांग की जा रही है। पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग। जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक पिछड़े वर्ग का भला नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी की। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। कहा, कोई भी पात्र योजनाओं से वंचित नहीं रहे।

chat bot
आपका साथी