इंटरसिटी के ठहराव का होगा प्रयास : सांसद

बड़ागांव (फैजाबाद) : अयोध्या रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की कमी और अन्य तकनीकी वजह से इंटरसिटी एक्सप

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 09:33 PM (IST)
इंटरसिटी के ठहराव का होगा प्रयास : सांसद

बड़ागांव (फैजाबाद) : अयोध्या रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की कमी और अन्य तकनीकी वजह से इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन वहां से नहीं शुरू किया जा सका तथा इस ट्रेन का ठहराव बड़ागांव स्टेशन पर एक वर्ष बाद ही संभव हो सकेगा।

यह बात भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने ग्राम हाजीपुर में हनुमानगढ़ी पर खुन्नू पांडेय के संयोजन में मनाई जा रही हनुमान जयंती में शामिल होने के दौरान व्यक्त किए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को अयोध्या से चलाने और बड़ागांव स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। सांसद ने कहा कि आगामी रेल बजट के दौरान इस ट्रेन का बड़ागांव में भी ठहराव कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर धर्मेद्र प्रताप सिंह टिल्लू, बाबा रामनरेश यादव, बल्ले सिंह, वेद गुप्ता, अवनीश तिवारी व रजनेश यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी