दारोगा व सिपाही को ग्रामीणों ने धुना

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 10:58 PM (IST)
दारोगा व सिपाही को ग्रामीणों ने धुना

मिल्कीपुर, (फैजाबाद) : छत फांद कर घर में घुसे सिपाही और जबरिया दरवाजा खुलवाकर घुसे दारोगा को ग्रामीण ने जमकर धुना। घटना गत शुक्रवार के रात की है। इस मामले में शनिवार को महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर से पुलिस कर्मियों की लिखित शिकायत की है। थानाध्यक्ष रमाकांत प्रजापति ने बताया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। दारोगा और सिपाही बिना अनुमति के थाने से गए थे, जिसकी जांच करायी जा रही है।

कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुआ पूरे जालिम गांव निवासी राजकुमार और रामप्रताप के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद रामप्रताप अपने रिश्तेदार उमेश के साथ थाने पहुंच दारोगा रामबचनराम और सिपाही अनिल सिंह से मिलकर राजकुमार पर कार्रवाई की मांग की। बताते हैं कि शुक्रवार की देररात दारोगा रामबचनराम, सिपाही अनिल सिंह व रामप्रताप और उमेश राजकुमार के घर पहुंच गए। आरोप है कि गिरफ्तारी के चक्कर में सिपाही अनिल दीवार फांद कर राजकुमार के पड़ोसी रामचेत के घर में कूद गया। दारोगा ने भी जबरिया दरवाजा खुलाया और रामचेत के घर में घुसने का प्रयास करने लगे। महिलाओं के गोहार लगाने पर गांव वाले एकत्र हो गए और दारोगा सिपाही सहित सभी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान से पुलिस कर्मियों को थाने पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी