नए सिरे से शुरू हुई मेडिकल कॉलेज की कवायद

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 12:10 AM (IST)
नए सिरे से शुरू हुई मेडिकल कॉलेज की कवायद

फैजाबाद : यहां मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए नए सिरे से कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जल्द ही डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व चिकित्सा विभाग का प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा शिक्षा विभाग व मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया से संपर्क स्थापित करेगा। इसको लेकर विवि के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि विवि व चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधियों को जल्द ही शासन भेजा जाएगा, जिससे इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा सके।

पता चला है कि अब दर्शन नगर में निर्माणाधीन चिकित्सालय व जिला चिकित्सालय को मिलाकर पांच सौ शैय्या का मेडिकल कॉलेज बनाने पर मंथन शुरू हुआ है। अब आगे इसी दिशा में विवि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि विवि की ओर से मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए शासन को 329 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। इस प्रस्ताव में 50 फीसद धनराशि विवि व 50 फीसदी धनराशि शासन को देनी है। साथ ही इसका करीब पचास फीसद धन विवि ने आवंटित कर दिया है। मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कुल 40 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जो विवि के पास उपलब्ध भूमि व दर्शन नगर में निर्माणाधीन तीन सौ शैय्या चिकित्सालय को मिलाकर पूरी हो जाती है, हालांकि मानक के अनुसार कम से कम पांच सौ शैय्या का मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। इस मानक को पूरा करने के लिए दर्शन नगर स्थित निर्माणाधीन तीन सौ शैय्या चिकित्सालय के साथ-साथ जिला चिकित्सालय को भी मेडिकल कॉलेज में समाहित करने पर मंथन हुआ। विवि के कुलसचिव ने बताया कि इसके लिए विवि के प्रतिनिधि जल्द शासन व एमसीआइ से संपर्क स्थापित करेंगे। बैठक में कुलपति प्रो. जीसी जायसवाल, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीबी द्विवेदी समेत अन्य थे।

chat bot
आपका साथी