228 स्कूली बसों का पंजीयन निलंबित करने की तैयारी

अयोध्या परिवहन विभाग सारे प्रयास करके हार गया लेकिन स्कूली वाहनों के स्वामी बच्चों की जान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 10:56 PM (IST)
228 स्कूली बसों का पंजीयन निलंबित करने की तैयारी
228 स्कूली बसों का पंजीयन निलंबित करने की तैयारी

अयोध्या : परिवहन विभाग सारे प्रयास करके हार गया, लेकिन स्कूली वाहनों के स्वामी बच्चों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नोटिस भेजी गई, अभियान चला, चालान हुआ, बगैर फिटनेस संचालित बसें बंद कराई गईं, एफआइआर दर्ज हुई, इसके बावजूद 228 स्कूली बसों के स्वामियों ने अपने वाहन की फिटनेस नहीं कराई। परिवहन विभाग ने इन स्कूली बसों के स्वामियों को फिटनेस कराने के लिए 25 मई तक समय दिया है। इस दौरान अगर स्कूल प्रबंधन ने बसों की फिटनेस नहीं कराई तो इनका पंजीयन छह माह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

जिले में कुल 635 स्कूली बसें पंजीकृत हैं। नोटिस से लेकर अब तक हुई कार्रवाई का असर रहा कि 407 स्कूली बसों ने मानकों को पूरा कर विभाग से फिटनेस प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है, लेकिन अभी स्कूल प्रबंधन 228 बसों का संचालन नियम कानून को ताक पर रख कर रहे हैं। ये बसें शहर में कम, ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा हैं। एआरटीओ (प्रशासन) राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि फिटनेस न कराने वाली 228 बसों की पत्रावलियां निकाल ली गईं हैं। सभी को एक बार फिर नोटिस भेजी गई है। 25 मई तक यह वाहन फिटनेस नहीं कराते हैं तो इनका पंजीकरण निलंबित कर दिया जाएगा। बताया, जिन स्कूली वाहनों का परमिट नहीं है, वह समय रहते परमिट बनवा लें अन्यथा वह भी कार्रवाई की जद में आएंगे। फिटनेस के लिए स्कूल प्रबंधन को 25 मई तक के लिए दिया गया अंतिम मौका। जिले में पंजीकृत हैं कुल 635 स्कूली बसें। अब तक 407 ने कराई फिटनेस।

chat bot
आपका साथी