रामनगरी में आज रहेगा यातायात डायवर्जन

अयोध्या एक दिसंबर को निकलने वाली रामबरात को लेकर रामनगरी में यातायात डायवर्जन रहेगा। उपनिरीक्षक यातायात विवेक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को टेढ़ीबाजार चौराहे से हनुमानगढ़ी एवं नयाघाट की तरफ दंतधावन कुंड तिराहे से श्रृंगारहाट-हनुमानगढी-नयाघाट की ओर तथा रामघाट चौराहे से तुलसी स्मारक सदन एवं दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय तिराहा की तरफ वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 06:06 AM (IST)
रामनगरी में आज रहेगा यातायात डायवर्जन
रामनगरी में आज रहेगा यातायात डायवर्जन

अयोध्या : एक दिसंबर को निकलने वाली रामबरात को लेकर रामनगरी में यातायात डायवर्जन रहेगा। उपनिरीक्षक यातायात विवेक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को टेढ़ीबाजार चौराहे से हनुमानगढ़ी एवं नयाघाट की तरफ, दंतधावन कुंड तिराहे से श्रृंगारहाट-हनुमानगढी-नयाघाट की ओर तथा रामघाट चौराहे से तुलसी स्मारक सदन एवं दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय तिराहा की तरफ वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसी क्रम में हनुमानगुफा से दीनबंधु तिराहा, नयाघाट बंधा तिराहा से हनुमानगढ़ी अयोध्या कोतवाली की ओर सभी प्रकार के वाहन को प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। यातायात डायवर्जन रविवार की दोपहर दो बजे शुरू होकर रामबरात संपन्न होने तक जारी रहेगा। एंबुलेंस एवं मरीज के अन्य वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंधित नहीं होगा। ऐसे वाहनों को सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी