कूड़ादान लगा कर भूल गया प्रशासन, नहीं हो रही सफाई

पंचायत विभाग की ओर से क्षेत्र में लाखों रुपए के कूड़ेदान तो लगवा दिए गए लेकिन उनमें जमा कूड़ा उठवाने की व्यवस्था नहीं बनाई गई। संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पंचायत विभाग विशेष स्वछता कार्यक्रम चला रहा है लेकिन उसे इस बात का ध्यान नहीं है कि बीमारियां इन्हीं ढेरों से फैल सकती हैं.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 11:15 PM (IST)
कूड़ादान लगा कर भूल गया प्रशासन, नहीं हो रही सफाई
कूड़ादान लगा कर भूल गया प्रशासन, नहीं हो रही सफाई

कुमारगंज (अयोध्या): पंचायत विभाग की ओर से क्षेत्र में लाखों रुपए के कूड़ेदान तो लगवा दिए गए लेकिन उनमें जमा कूड़ा उठवाने की व्यवस्था नहीं बनाई गई। संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पंचायत विभाग विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन उसे इस बात का ध्यान नहीं है कि बीमारियां इन्हीं ढेरों से फैल सकती हैं। क्षेत्र के अधिकांश गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बाजार स्थित खंडासा मोड़ के निकट रखा कूड़ा दान कई महीनों से पटा है। इसकी शिकायत बाजार के दुर्गा प्रसाद मिश्र ने कई बाद संबंधित अधिकारियों से की लेकिन कूड़ादान नहीं साफ करवाया गया। यहीं हाल अकमा, बवां, सिधौना, खंडासा आदि गांवों का भी है। एडीओ पंचायत अमानीगंज अशोक कुमार वर्मा से पूछा गया तो वह इस बाबत कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

chat bot
आपका साथी