दो संदिग्ध बैग बरामद, पुलिस जांच में जुटी

दो संदिग्ध बैग बरामद, पुलिस जांच में जुटी फोटो संसू संजयगंज (अयोध्या) पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के जहीर गंज बाजार के पास से संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे पडे दो बैग पुलिस को मिले हैं ।तलाशी लेने पर 7 मोबाइल एक पावर बैंक एक जोड़ी जूता, पश्चिम बंगाल का आधार कार्ड सहित कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। सुचितागंज नौवाकुआं मार्ग जहीर गंज के पास सुबह तड़के ग्रामीणों को संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे दो बैग दिखाई पड़े ।स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग खोलकर तलाशी ली तो सैमसंग नोकिया आदि के 7 मोबाइल एक पावर बैंक, एक जोड़ी जूता, मंडल नामक व्यक्ति का पश्चिम बंगाल के एड्रेस का आधार कार्ड, दवा सहित कुछ कपड़े बरामद हुए हैं । पूछे जाने पर सीओ अयोध्या अमर ¨सह ने बताया 7 मोबाइल में से एक मोबाइल पर अंबेडकर नगर के किसी व्यक्ति का फोन आया था उस मोबाइल को वह अपना मोबाइल बता रहा था जांच कराई जा रही है ।मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:44 PM (IST)
दो संदिग्ध बैग बरामद, पुलिस जांच में जुटी
दो संदिग्ध बैग बरामद, पुलिस जांच में जुटी

अयोध्या: पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सुचितागंज नौवाकुआं मार्ग पर जहीरगंज बाजार के पास संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे पड़े दो बैग पुलिस को मिले। जहीरगंज के पास सुबह ग्रामीणों को संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे दो बैग दिखाई पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग खोलकर तलाशी ली तो सैमसंग, नोकिया आदि के सात मोबाइल, पश्चिम बंगाल के एड्रेस का आधारकार्ड, दवा सहित कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। सीओ अयोध्या अमर ¨सह ने बताया सात मोबाइल में से एक मोबाइल पर अंबेडकरनगर के किसी व्यक्ति का फोन आया था, उस मोबाइल को वह अपना बता रहा था, जांच कराई जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है।

chat bot
आपका साथी