चांद दिखते ही बढ़ी रौनक, सूफी संगीत से सराबोर होगा उर्स

चांद दिखते ही रुदौली में बढ़ी रौनक-सूफी संगीतों से सराबोर होगा उर्स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:01 AM (IST)
चांद दिखते ही बढ़ी रौनक, सूफी संगीत से सराबोर होगा उर्स
चांद दिखते ही बढ़ी रौनक, सूफी संगीत से सराबोर होगा उर्स

अयोध्या : विश्वविख्यात सूफी संत हजरत शेख मख्दूम अहमद-ए-अब्दुल हक (मख्दूम साहब) के उर्स का चांद देखते ही रौनक बढ़ गई है। चांद के दीदार होते ही उर्स की औपचारिक शुरुआत सज्जादानशीन नैयर मियां ने की। दरगाह शरीफ के अंदर सज्जादानशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां की अध्यक्षता में कव्वाली (सूफी संगीत) शुरू हो गई। खानकाह पर सूफी संगीत होगा। मेला अनवरत 15 दिनों तक चलेगा।

मेले में दुकानें आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उर्स में देश भर से मशहूर हलवा-पराठा, कपड़े, बर्तन, लकड़ी के सामान सहित विभिन्न प्रकार की दुकान आती है। झूला-सर्कस लगता है। महिलाओं और बच्चों की काफी भीड़ होती है। ------------------- सुरक्षा बंदोबस्त मुकम्मल उर्स मेले में सादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात रहेगा। पीएससी के जवान गश्त करते रहेंगे। सीओ डॉ. डीके यादव ने बताया कि किला चौकी प्रभारी व नयागंज चौकी प्रभारी को मेला की जिम्मेदारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी