दिनदहाड़े पिकअप चोरी से हड़कंप

-पुलिस ड्राइवर से घटना के बाबत पूछतांछ तो कर रही है ¨कतु कोतवाल वीके ¨सह ने तहरीर मिलने से इनकार किया है। गुरुवार को बरेली के चदपुर जोगियान थाना सीबीगंज निवासी पिकअप स्वामी शरीफ अली ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उनकी पिकअप यूपी25बीटी/6152 को भौजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव चठिया जगन्नाथ निवासी जाकिर खां 15 जनवरी की रात को बरेली परसाखेड़ा से पेपर ग्लास लोडकर नानपारा के लिए गया था। बताया कि ड्राइवर 16 जनवरी की सुबह आठ बजे माल उतारकर नानपारा से भाड़ा और माल का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:46 PM (IST)
दिनदहाड़े पिकअप चोरी से हड़कंप
दिनदहाड़े पिकअप चोरी से हड़कंप

लखीमपुर) : बुधवार की दोपहर मोहम्मदी रोड स्थित पटेल चौराहे के पास से दिनदहाड़े पिकअप और नकदी चोरी के मामले में पिकअप मालिक शरीफ अली और व्यापारी मनोज अग्रवाल ने बरेली से आकर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ड्राइवर से घटना के बाबत पूछताछ तो कर रही है ¨कतु कोतवाल वीके ¨सह ने तहरीर मिलने से इनकार किया है।

गुरुवार को बरेली के चंदपुर जोगियान थाना सीबीगंज निवासी पिकअप स्वामी शरीफ अली ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उनकी पिकअप को भौजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव चठिया जगन्नाथ निवासी जाकिर खां 15 जनवरी की रात को बरेली परसाखेड़ा से पेपर ग्लास लोड कर नानपारा के लिए गया था। बताया कि ड्राइवर 16 जनवरी की सुबह आठ बजे माल उतारकर नानपारा से भाड़ा और माल का 85800 रुपया लेकर निकला था। रुपया पिकअप में ही रखा था। गोला में मोहम्मदी रोड पटेल चौराहा के पास ड्राइवर जाकिर दोपहर एक बजे के करीब पिकअप रोड के किनारे खड़ी कर चाय पीने चला गया। थोड़ी देर बाद आया तो पिकअप मय रुपया गायब थी। वाहन स्वामी शरीफ और व्यापारी मनोज अग्रवाल का कहना है कि ड्राइवर ने इसकी सूचना उन्हें नहीं दी। घटना की सूचना नानपारा स्थित आशीष ट्रेडर्स पार्टी ने दी। कोतवाली पुलिस मामले में ड्राइवर को संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ तो कर रही है ¨कतु रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए कोतवाल वीके ¨सह ने तहरीर मिलने से इनकार किया है।

chat bot
आपका साथी