प्राइवेट प्लेन से परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आज अयोध्या आगमन से रामभक्तों में काफी जोश है। शिवसेना प्रमुख अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 01:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 02:21 PM (IST)
प्राइवेट प्लेन से परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
प्राइवेट प्लेन से परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

फैजाबाद (जेएनएन)। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज एक प्राइवेट प्लेन से परिवार के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे हैं। उनका अयोध्या में दो दिन का प्रवास है। आज उनका लक्ष्मण किला में आशीर्वाद समारोह है। 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आज अयोध्या आगमन से रामभक्तों में काफी जोश है। शिवसेना प्रमुख अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे हैं। 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए हवाई पट्टी को फूलों से सजाया गया। उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी और बेटे के साथ राम नगरी पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से पंचवटी होटल पहुंचे । शिवसेना प्रमुख अपने परिवार के साथ पंचवटी होटल में विश्राम करेंगे। 3 बजे लक्ष्मण किला जाएंगे।

होटल में चंद मिनट शिवसेना के शीर्ष नेताओं के मिलने के बाद उद्धव ठाकरे महंत नृत्य गोपाल दास से मिलेंगे। उनके आगमन की सूचना पर आज अयोध्या की सड़कों पर बड़ी संख्या में शिवसैनिक उमड़ पड़े हैं। अयोध्या की सड़कों पर भ्रमण कर यह लोग लक्ष्मण किला की ओर कूच कर रहे हैं। यहां के लक्ष्मण किला में आशीर्वाद समारोह की तैयारियां व्यापक तौर पर की गई हैं। शिवसैनिक 50 और 100 के जत्थे में पहुंच रहे। कई प्रमुख संतों-महंतों के शामिल होने की उम्मीद।कड़ी सुरक्षा के बीच शिवसैनिकों का लक्ष्मण किला में जमावड़ा शुरू। 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हैं।  रामजन्मभूमि की ओर जाने वाला मार्ग हनुमानगढ़ी की ओर जाने वाला मार्ग तथा प्रमुख मठ मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा के कड़े पहरे लगाए गए हैं। अयोध्या में चारपहिया व दोपहिया वाहनों को सघन जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा है। 


अयोध्या से पल-पल की अपडेट्स पाने के लिए पढ़ें जागरण लाइव ब्लॉग। 

chat bot
आपका साथी