संस्कृत शिक्षकों के अनशन से शिक्षा विभाग में बेचैनी

फैजाबाद : मंगलवार से भारतीय संस्कृत समिति के संयोजन में शिक्षाभवन में अनशन पर बैठे संस्कृत श्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:45 PM (IST)
संस्कृत शिक्षकों के अनशन से शिक्षा विभाग में बेचैनी
संस्कृत शिक्षकों के अनशन से शिक्षा विभाग में बेचैनी

फैजाबाद : मंगलवार से भारतीय संस्कृत समिति के संयोजन में शिक्षाभवन में अनशन पर बैठे संस्कृत शिक्षक विभागीय कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। अनशनकारियों ने कहा कि शासन के आदेश के बाद भी उच्चीकृत वेतनमान निर्धारित नहीं किया जा रहा है। इस वजह से शिक्षकों का करियर दांव पर है और आर्थिक नुकसान हो रहा है। संगठन के कोषाध्यक्ष सूर्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक वे शिक्षा विभाग परिसर नहीं छोड़ेंगे। बताया कि शासनादेश के अनुसार उत्तर-मध्यमा के प्रधानाचार्य को 54 सौ तथा अध्यापक को 46 सौ वेतनमान होना चाहिए, पर विभाग वेतनमान नहीं बढ़ा रहा।

अनशनकारियों व अधिकारियों में मंगलवार के बाद बुधवार को एक चक्र वार्ता हुई। अनशनकारियों ने बताया कि जब तक शिक्षकों का वेतनमान उच्चीकृत नहीं किया जाएगा, तब तक अनशन समाप्त नहीं करेंगे। विभागीय अधिकारी अनशन पर बैठे नेताओं को हटाने की कोशिश करने में जुटे दिखे। अनशन पर बैठने वाले में श्रीनारायण द्विवेदी, कौशलेंद्र ¨सह, राजेश पांडेय, प्रवक्ता श्रीनिवास पोद्दार सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी