चुनावी तैयारी में जुटी सपा लगी सभी को गले लगाने

पूर्व मंत्री के आवास कृष्णापुर में आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 10:57 PM (IST)
चुनावी तैयारी में जुटी सपा लगी सभी को गले लगाने
चुनावी तैयारी में जुटी सपा लगी सभी को गले लगाने

अयोध्या : निषाद समाज समेत अन्य बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी के दरवाजे पर जो भी दस्तक दे रहा है, उसे गले लगाने से नहीं हिचक रही है। विधान सभा चुनाव के लिए उसका चुनावी एजेंडा साफ हो चुका है। रविवार को पार्टी में शामिल कराए जाने का कार्यक्रम सपा नेता व पूर्व मंत्री तेजनारायण पवन के आवास ग्राम कृष्णापुर में आयोजित हुआ। पार्टी में शामिल सभी ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने दावा किया कि गांव से लेकर शहर तक समाजवादी पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते सभी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही सभी को साथ में लेकर प्रदेश के विकास के नए आयाम गढ़ सकती है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पवन ने पार्टी में शामिल लोगों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा कमेटी अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने व संचालन प्रधान गयादीन यादव ने किया। हरीराम वर्मा, डब्बू तिवारी व शनि प्रधान की अगुवाई में नंदलाल निषाद, रमेशकुमार निषाद, अशोक निषाद, रामानंद निषाद, हृदयराम निषाद, संदीप निषाद, खुशीराम निषाद, अतुल निषाद, पिकू कनौजिया, आशीष कनौजिया, केशव राम कनौजिया, राम अनुज निषाद, हनुमतलाल गौड़, चौथी कनौजिया, रामकृपाल कनौजिया, रोहित निषाद, अमरजीत निषाद, सुरजीत निषाद, उदयराज निषाद को पूर्व मंत्री ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

राम बुझावन निषाद, भुल्लू निषाद, प्रवेश निषाद, रामजी निषाद, बसंतलाल निषाद, रामप्रसाद निषाद, धर्मेंद्र निषाद, दिनेश निषाद, रामकपूर निषाद, मंगल निषाद, सुनील निषाद, सुखदेव निषाद, रोहित प्रजापति, राजितराम निषाद, राहुल निषाद, सियाराम निषाद, रामकरण कनौजिया, फग्गू कनौजिया, रामकेवल निषाद, ओरौनी निषाद, रविद्र निषाद को पूर्व मंत्री ने साइकिल की सवारी करा दी।

chat bot
आपका साथी