साकेत में नहीं चली जुलॉजी व केमेस्ट्री की कक्षाएं

स्ड्डद्मद्गह्ल ठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4, ष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग स्ड्डद्मद्गह्ल ठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4, ष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग स्ड्डद्मद्गह्ल ठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4, ष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:11 PM (IST)
साकेत में नहीं चली जुलॉजी व केमेस्ट्री की कक्षाएं
साकेत में नहीं चली जुलॉजी व केमेस्ट्री की कक्षाएं

अयोध्या : साकेत महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह चलने वाली बीएससी प्रथम वर्ष की जुलॉजी व केमेस्ट्री की क्लास नहीं चल सकी। इस पर छात्रसंघ अध्यक्ष आभाषकृष्ण यादव को छात्र-छात्राओं ने सूचित किया। अध्यक्ष कॉलेज पहुंचे और उन्होंने प्राचार्य के बाद विभागाध्यक्ष से भेंटकर इसकी शिकायत की। अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिनों तक बारी-बारी वे शिक्षकों से मिलकर कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करेंगे और बाद में आंदोलन चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर शीघ्र ही महाविद्यालय के प्रबंधन व कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित से भी मिलेंगे।

अध्यक्ष ने दोहराया कि कक्षाओं के बेहतर संचालन, पुस्तकालय में नई संस्करण की किताबें, ई-लाइब्रेरी, बैठने की व्यवस्था, स्मार्ट क्लास, कक्षाओं में माइक व ट्यूब लाइट या एलईडी लगाने, शौचालय बनवाना प्राथमिकता में है। केमेस्टी की शिक्षिका अवकाश पर बतायी गईं। आभाष विभागाध्यक्ष से मिले और वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था का मामला उठाया। सोमवार को बीएससी की जुलॉजी, मध्यकालीन इतिहास, राजनीति शास्त्र सहित अन्य कक्षाएं नहीं चल सकी थी। लगातार दूसरी दिन जुलॉजी की कक्षाएं नहीं चल सकी। प्राचार्य डॉ.अजय मोहन ने बताया कि क्लास का संचालन हो रहा है, जिसकी शिकायत मिल रही है, उससे जवाब-तलब किया है। बताया कि क्लास संचालन उनकी प्राथमिकता में है। --------- एक शिक्षक का कोर्स खत्म

अयोध्या: प्राचार्य डॉ.अजय मोहन श्रीवास्तव की मानें तो जुलॉजी के जिस शिक्षक की क्लास न चलने की बात कही जा रही है, उसने सेलबस पूरा कर दिया। सवाल यह है कि कोर्स खत्म होने पर विद्यार्थी क्लास में क्यों आते हैं। वहीं केमेस्ट्री के बच्चों के प्रयोगात्मक कक्षाओं में जाने की वजह से कक्षाओं के बाधित होने की बात प्राचार्य ने कही।

chat bot
आपका साथी