वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

संसाधन का भरपूर उपयोग कर सफलता के कीर्तिमान बनाने चाहिए। ये बातें प्रबंध समिति के संरक्षक उद्योगपति लक्ष्मीकान्त झुनझुनवाला ने कही। वे साकेत महाविद्यालय के नवीन पुस्तकालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों कर्मियों व छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व भवन समि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:27 PM (IST)
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुस्तकालय भवन का शिलान्यास
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

अयोध्या : छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के संसाधन का भरपूर उपयोग कर सफलता के कीर्तिमान बनाने चाहिए। ये बातें प्रबंध समिति के संरक्षक उद्योगपति लक्ष्मीकांत झुनझुनवाला ने कही। वे साकेत महाविद्यालय के नवीन पुस्तकालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, कर्मियों व छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व भवन समिति के संयोजक अर्पित अग्रवाल के निर्देशन में वैदिक रीति से भूमिपूजन किया गया।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व सचिव दीपकृष्ण वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. अजयमोहन श्रीवास्तव के संयोजन में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में संपन्न हुआ। संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुरभि पाल, प्रणय रायतानी, विकास पांडेय, अखिलेश एवं हर्ष गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तबले पर संगत एवं गायन सुमधुर शास्त्री ने किया। इस दौरान प्रबंध समिति के सदस्य आनंद ¨सघल, नैना अग्रवाल, डॉ. रमाशंकर वर्मा, डॉ. परेश कुमार पांडेय, डॉ. प्रणय कुमार त्रिपाठी, परीक्षा प्रभारी, डॉ. रामअवतार, डॉ. पुरुषोत्तम ¨सह, डॉ. राधेश्याम तिवारी, डॉ. त्रिभुवन शुक्ल, डॉ. अजय ¨सह, डॉ. अशोककुमार मिश्र, डॉ. योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. नीलम, डॉ. कविता ¨सह, डॉ. संदीप वर्मा, ओंकारनाथ शुक्ल, अनूप कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्त, अखिलेश ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी