रामनवमी मेले के लिए तैयार हुआ ट्रैफिक प्लान

By Edited By: Publish:Fri, 04 Apr 2014 12:44 PM (IST) Updated:Fri, 04 Apr 2014 12:44 PM (IST)
रामनवमी मेले के लिए तैयार हुआ ट्रैफिक प्लान

फैजाबाद : रामनवमी मेले में यातायात व्यवस्था का परिवर्तित स्वरूप देखने को मिलेगा। मेला क्षेत्र में वाहनों के आवागमन से श्रद्धालुओं कोई असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था रुकने न पाए इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर आरएस गौतम ने यातायात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया।

मेले के दौरान अयोध्या में अव्यवस्था न फैलने पाए इसके लिए जिला पुलिस की ओर से विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। पुलिस द्वारा तैयार किया गया यह प्लान आगामी पांच अप्रैल की रात से लागू कर दिया जाएगा। मेले के दौरान गोंडा व पूर्वाचल की ओर से आने वाले यात्री अथवा माल वाहक वाहनों को काफी समस्या का समाना करना पड़ता है। ऐसे में अयोध्या का फोरलेन पुल काफी उपयोगी साबित होगा। गोरखपुर व गोंडा से आने वाले वाहनों को पुराने सरयूपुल से न गुजार कर फोरलेन से होकर लखनऊ की ओर चलाया जाएगा। अयोध्या में किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रखा गया है। आगामी आठ अप्रैल को होने वाले मुख्य पर्व का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जाएगा अयोध्या की ओर यातायात की पाबंदियां बढ़ती जाएगी। यातायात संबंधी बने प्लान का बेहतर पालन हो सके इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी ट्रैफिक पुलिस को मुहैया कराए गए हैं। यातायात उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैफिक प्लान के मुताबिक सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उच्चाधिकारियों के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।

...........

ये है प्लान

-बालूघाट बरेहटा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन नयाघाट, अयोध्या की नहीं जाएंगे

-गोंडा जिले में लकड़मंडी चौराहे से नयाघाट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे

-फैजाबाद शहर क्षेत्र से अयोध्या जाने वाले वाहन रानोपाली क्रासिंग पर रोक दिए जाएंगे

-दर्शननगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन विद्याकुंड तिराहे से अयोध्या शहर की ओर नहीं जा सकेंगे

......

पार्किंग

-लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन बालूघाट बरेहटा मुख्य मार्ग के नीचे खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे

-गोंडा की आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन कटरा रेलवे स्टेशन के निकट पार्क किए जाएंगे

-फैजाबाद शहर क्षेत्र से आने वाले वाहन रानोपाली क्रासिंग के पास पार्क किए जाएंगे

-दर्शननगर की ओर से आने वाले वाहनों को विद्याकुंड तिराहे के पास रोड के किनारे पार्क किए जाएंगे

chat bot
आपका साथी