चार दिवसीय रामायण मेला आज से

प्रथम प्रस्तुति स्थानीय युवा संगीतज्ञ पखावज वादन से देंगे। तदुपरांत लोक गायक रत्नेश द्विवेदी समां बांधेगे। इसी शाम अंबेडकरनगर की प्रकृति यादव लोकगायन एवं लोकनृत्य तथा लखनऊ की आर. मीनाक्षी भजन की प्रस्तुति देंगी। चार दिवसीय मेला के दौरान दर्जन से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:06 AM (IST)
चार दिवसीय रामायण मेला आज से
चार दिवसीय रामायण मेला आज से

अयोध्या : सरयू तट स्थित रामकथापार्क में शनिवार को प्रथम बेला से चार दिवसीय रामायण मेला की शुरुआत होगी। हालांकि मेला का उद्घाटन तीसरे पहर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे। सायं छह बजे से संगीत संध्या प्रस्तावित है। प्रथम प्रस्तुति स्थानीय युवा संगीतज्ञ पखावज वादन से देंगे। तदुपरांत लोक गायक रत्नेश द्विवेदी समां बांधेगे। इसी शाम अंबेडकरनगर की प्रकृति यादव लोकगायन एवं लोकनृत्य तथा लखनऊ की आर मीनाक्षी भजन की प्रस्तुति देंगी। चार दिवसीय मेला के दौरान दर्जन से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे।

chat bot
आपका साथी