आज तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख

आईआईटी चेन्नई एवं राम मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी के अभियंताओं की सोमवार को चेन्नई में बैठक है। इस बैठक में यह तय किया जाना है कि मंदिर के लिए पाइलिग का निर्माण कब से शुरू किया जायेगा.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 12:17 AM (IST)
आज तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख
आज तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख

अयोध्या : आईआईटी चेन्नई एवं राम मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी के अभियंताओं की सोमवार को चेन्नई में बैठक है। इस बैठक में यह तय किया जाना है कि मंदिर के लिए पाइलिग का निर्माण कब से शुरू किया जायेगा। निर्माण शुरू करने की तारीख टेस्ट पाइलिग की रिपोर्ट के आधार पर तय होनी है। बैठक में विशेषज्ञ इस रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार शुरुआती परीक्षण में विशेषज्ञों ने गत दिनों तैयार की गयी एक दर्जन टेस्ट पाइलिग मजबूती और गुणवत्ता की ²ष्टि से खरी पायी गयी थी। समझा जाता है कि टेस्ट पाइलिग की समीक्षा के लिए सोमवार की बैठक सतर्कता के तौर पर है, ताकि मंदिर निर्माण की नींव को मजबूती देने के प्रयास में कोई कसर न रह जाये। प्रस्तावित मंदिर की नींव में 1200 पाइलिग बननी है। यह पाइलिग 40 से 60 मीटर तक गहरी और एक मीटर व्यास की होगी। चाहे वह श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट हो या कार्यदायी संस्था एल एंडटी, मंदिर निर्माण के प्रति जिम्मेदार दोनों संस्थाओं का मंदिर की नींव की मजबूती पर बेहद जोर है। लक्ष्य यह है कि रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर इतना मजबूत हो कि कम से कम उसकी आयु एक हजार वर्ष हो। प्रस्तावित मंदिर में पौने चार लाख घन फीट पत्थर लगना है और विशाल मंदिर का भार सहन करने के लिए उपयुक्त नींव तैयार करने के प्रति पूरी सजगता बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी