मंदिर पर मानेंगे अदालत का निर्णय : पचौरी

अयोध्या : रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के 10 दिवसीय जन्मोत्सव के छठवें दिन प्रदेश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 11:58 PM (IST)
मंदिर पर मानेंगे अदालत का निर्णय : पचौरी
मंदिर पर मानेंगे अदालत का निर्णय : पचौरी

अयोध्या : रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के 10 दिवसीय जन्मोत्सव के छठवें दिन प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग एवं लघु उद्योग मंत्री सुरेश पचौरी ने शनिवार को प्रात: मणिरामदास जी की छावनी पहुंच उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री ने महंत नृत्यगोपालदास को अपना प्रेरक बताया और कहा, हम दशकों से उनकी सहजता-सरलता के कायल हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, राम मंदिर का मामला अदालत में है और हम अदालत का निर्णय मानेंगे। उन्होंने कहा, आम सहमति से मंदिर निर्माण होता, तो अच्छा था। वैसे तो आम मुस्लिम भी राम मंदिर का समर्थक है। कुछ मुस्लिमों को राजनीतिक कारणों से बहका कर मंदिर मसले को उलझा दिया गया पर उम्मीद है कि बहके हुए लोग पटरी पर आएंगे और मंदिर निर्माण के हक में खड़े होंगे। पचौरी ने प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर विश्वास दिलाया कि मौजूदा सरकार अयोध्या को तीर्थ नगरी ही नहीं पर्यटन नगरी के तौर पर भी विकसित करना चाहती है। विभागीय प्रगति की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद की योजना के तहत प्रदेश सरकार फैजाबाद में गुण उत्पादन को बढ़ावा देने की विशेष योजना तैयार कर रही है और सोलर चरखा के माध्यम से खादी के उत्पादन में भी वृद्धि की भी योजना निर्णायक चरण में है। इस मौके पर इलाकाई विधायक वेदप्रकाश गुप्त भी मौजूद रहे। कृष्ण जन्म का प्रसंग जीवंत

- महंत नृत्यगोपालदास के जन्मोत्सव के क्रम में भागवतकथा की धार भी प्रवाहित हो रही है। बीती शाम मशहूर भागवतकथा मर्मज्ञ कृष्णचंद्र ठाकुर ने भगवान कृष्ण के जन्म की कथा का विवेचन किया। इस दौरान प्रसंग के अनुरूप कृष्ण जन्म की लीला भी जीवंत हुई। कृष्ण जन्म के उल्लास में महंत नृत्यगोपालदास सहित पूरा पंडाल डूबा नजर आया।

chat bot
आपका साथी