पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी के विरोध में धरना

फैजाबाद : माकपा ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि के खिलाफ धरना देकर प्रधानमंत्री को संबोधित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 11:14 PM (IST)
पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी के विरोध में धरना
पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी के विरोध में धरना

फैजाबाद : माकपा ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में वृद्धि के खिलाफ धरना देकर प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार को सौंपा। धरना की अध्यक्षता माकपा जिला सचिव माताबदल ने की। संचालन जनौस के जिला सचिव शेरबहादुर शेर ने किया।

हेमूकालाणी पार्क में आयोजित धरने में जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यभान ¨सह जनवादी ने कहा कि जनता पहले से बिजली, खाद और राशन की महंगाई से जूझ रही है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर केंद्र सरकार ने जनता की कमर तोड़ दिया। महंगाई के असर से गरीब जनता तिलमिलाने लगी है। शिवधर ने कहा कि महंगाई कम करने के वादे पर आई भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल की कीमत चार साल के सबसे ऊंचे स्तर पर है। जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर दोगुना व डीजल पर पांच गुना कर दिया है। माकपा नेता अशोक यादव ने कहा किसानों की खेती बर्बाद हो रही है। किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने पर मजबूर है। माकपा नेता अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव की वजह से भाजपा दाम नहीं बढ़ने दे रही है। भाकपा माले के प्रभारी अतीक अहमद ने कहा कि सरकार जनता से टैक्स के नाम पर लिए गए धनराशि से पूंजीपतियों के कर्जा पाट रही है।

धरने में अशोक तिवारी, अतीक अहमद, शिवधर, जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेद, रामजीराम तिवारी, अमरनाथ उपाध्याय, संदीप यादव, आलोक खरे, लतीफ, किशन कुमार मौर्य, शिवकुमार, भानू कश्यप, तारिक इशहाक, अखंड यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी