सैदपुर को एक और विद्युत उपकेंद्र की सौगात

- रुदौली में तीन वर्ष में तीन विद्युत उपकेंद्र का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 11:26 PM (IST)
सैदपुर को एक और विद्युत उपकेंद्र की सौगात
सैदपुर को एक और विद्युत उपकेंद्र की सौगात

अयोध्या : सैदपुर को एक और विद्युत उपकेंद्र की सौगात मिली है। इसे लेकर दो उपकेंद्र हो जाएंगे। तहसील क्षेत्र में तीन वर्ष में तीन उपकेंद्रों का निर्माण हो चुका है। अब चौथे उपकेंद्र का निर्माण शुरू होगा। राजस्व प्रशासन ने पावर कार्पोरेशन को भूमि उपलब्ध करा दी है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता (तकनीकी) एसके भारती ने सैदपुर में 33/11 केवी उपकेंद्र को मंजूरी दी है। उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग दो करोड़ 57 लाख की लागत आएगी। इसे क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव का प्रयास बताया जा रहा है। यहां के 86 हजार उपभोक्ताओं को अब लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। पुराने उपकेंद्र रुदौली, पटरंगा व बाबाबाजार का उच्चीकरण किया जा चुका है। तहसील क्षेत्र में अब सात विद्युत उपकेंद्र हो जाएंगे। लगभग 50 करोड़ की लागत से सैदपुर में 132केवी का विद्युत उपकेंद्र बनकर अप्रैल माह में शुरू हो चुका है। इस उपकेंद्र से रुदौली के साथ ही मिल्कीपुर के अमानीगंज ब्लॉक के उपभोक्ताओं को फायदा होगा। जुलाई माह में शुजागंज में 33/11 विद्युत उपकेंद्र का निर्माण तीन करोड़ 10 लाख की लागत से हुआ है।

वर्ष 2018 में बीपी मवई विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होने से मवई ब्लॉक के 57 गांवों को अपने गृह जनपद से विद्युत मिल पाई। यहां के उपभोक्ताओं को पहले बाराबंकी के रामसनेही घाट डिवीजन से विद्युत आपूर्ति पर पर निर्भर रहना पड़ता था। तहसील स्तर पर डिवीजन भवन का निर्माण शुरू है।

.......... सैदपुर में उपकेंद्र निर्माण को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

- आरके सिंह, उपखंड अधिकारी

------------------

रुदौली की बदहाल विद्युत व्यवस्था के लिए वर्ष 2012 से लगातार प्रयासरत रहा। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद प्रयासों को बल मिला। विद्युत समस्या का 90 प्रतिशत तक निराकरण हो चुका है। चार नए विद्युत उपकेंद्र के साथ डिवीजन कार्यालय को मंजूरी मिली। सीएम योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।

- रामचंद्र यादव, विधायक

chat bot
आपका साथी