नो-एंट्री में कैसे पहुंचा ट्रक

सांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्जसांसद संजय ¨सह सहित आप नेताओं पर मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:00 PM (IST)
नो-एंट्री में कैसे पहुंचा ट्रक
नो-एंट्री में कैसे पहुंचा ट्रक

अयोध्या : शहर के भीतर फैजाबाद-अयोध्या मार्ग पर शनिवार की सुबह हुए हादसे का ²श्य अब भी लोगों की जेहन से मिट नहीं सका है। चौराहे पर खून के धब्बे और टूटे कांच हादसे की गवाही दे रहे हैं। हादसा अपने पीछे दो गमजदा परिवार के अतिरिक्त एक बड़ा सवाल भी छोड़ गया है। हादसे की वजह क्या हो सकती है? ये जानने के लिए रविवार को उदया चौराहे का जायजा लिया गया, तो सड़क किनारे लगे पुलिस बोर्ड ने खुद इसकी गवाही दे दी।

बोर्ड पर स्पष्ट लिखा है कि भारी वाहन व प्राइवेट बस के लिए नो-इंट्री प्रात: छह बजे से रात्रि नौ बजे तक। शनिवार के हादसे पर नजर डालें तो सवाल उठता है कि यदि छह बजे से नो-इंट्री थी तो ट्रक सात बजे कैसे चौराहे तक पहुंचा। जाहिर सी बात है कि नो-इंट्री का अनुपालन कराने वाले हाथ कहीं न कहीं कमजोर थे। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर मोहबरा और उदया पब्लिक स्कूल की ओर से मुख्य मार्ग पर आने वाले रास्ते पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। --------------------- बवाल के बाद यहां जागा प्रशासन

-हाईवे पर जनौरा के पास हुए हादसे के बाद यहां बने कट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। चौकी प्रभारी फतेहगंज विवेक ¨सह के साथ पहुंची एनएचएआइ टीम ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कट बंद करने का निर्णय लिया। प्रधान सुनीता ¨सह व पार्षद अनीता ¨सह ने पत्र सौंपकर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराया। बचाव के उपाय की जरूरत बताई।

chat bot
आपका साथी