कांग्रेस नेता व अविवि की शिक्षक समेत 13 की मौत, 250 मिले संक्रमित

मेडिकल कॉलेज में आठ की मौत 250 लोग संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 12:12 AM (IST)
कांग्रेस नेता व अविवि की शिक्षक समेत 13 की मौत, 250 मिले संक्रमित
कांग्रेस नेता व अविवि की शिक्षक समेत 13 की मौत, 250 मिले संक्रमित

जासं, अयोध्या: दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में आठ लोगों को मौत हो गई। कांग्रेस नेता केके सिन्हा का बुधवार को लखनऊ में मृत्यु हो गई वहीं डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की शिक्षक डॉ. सुनीता सिंह का मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वे विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. आरके सिंह की पत्नी थीं। डॉ. सिंह के निधन से विवि के शिक्षक व अधिकारी स्तब्ध रहे। उनके निधन पर कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह समेत शिक्षकों व अधिकारियों ने शोक जताया है। वहीं शाहगंज पशु चिकित्सा केंद्र के पशुधन प्रसार अधिकारी अनूप कुमार का गोंडा में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे शहर के मकबरा क्षेत्र के निवासी थे। हैदरगंज के मलावन गांव निवासी पत्रकार जितेंद्र पांडेय के पुत्र अर्पित पांडेय की भी जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। आक्सीजन लेवल कम होने के उपरांत उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मवई क्षेत्र के मथुरा पुरवा गांव में दो दिनों के अंदर देवरानी व जेठानी की मौत हो गई। पत्रकार अमरेश यादव की पत्नी अनीता की मौत बुधवार की सुबह हुई। दो दिन पहले ही उनके भाई पंकज यादव की पत्नी सीमा यादव का निधन हुआ था। दोनों में कोरोना के लक्षण थे। वहीं बुधवार को 250 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 115 रही। बुधवार को सर्वाधिक सात लोग अवधपुरी में संक्रमित पाए गए। सआदतगंज में छह, साहबगंज, नहरबाग, पूराबाजार के सरायरासी में पांच-पांच लोगों को संक्रमित पाया गया है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार चार सौ, ठीक होने वालों की 9871 एवं सक्रिय केस की 2379 हो गई है। डायग्नोस्टिक सेंटर में हंगामा

अयोध्या : कोतवाली नगर क्षेत्र की नाका हवाई पट्टी इलाके में स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में हंगामे का मामला सामने आया है। सूचना पाकर पहुंचे सीओ अयोध्या आरके राय, कोतवाल नगर नितीश श्रीवास्तव व एसओ पूराकलंदर संतोष सिंह ने प्रकरण की जानकारी प्राप्त की। कुछ लोग जांच कराने के लिए आए थे। वह अपनी जांच जल्दी कराना चाह रहे थे, जिसे लेकर डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मियों से कहासुनी हुई। सभी एक जनप्रतिनिधि की गाड़ी से आए थे। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी