चार हजार मुकदमों का निपटारा, 27 जोड़ों की विदाई

अयोध्या एकसाथ चार हजार मुकदमों का निपटारा किया गया और 27 जोड़ों की विदाई दी गई। मौका था राष्ट्रीय लोकअदालत का। जिला जज नीरज निगम ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। इस मौके पर फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयबहादुर सिंह मंत्री नवीन मिश्र न्यायिक अधिकारी व विभिन्न बैंकों के अधिकारी अधिवक्ता तथा बड़ी संख्या में वादकारी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 11:13 PM (IST)
चार हजार मुकदमों का निपटारा, 27 जोड़ों की विदाई
चार हजार मुकदमों का निपटारा, 27 जोड़ों की विदाई

अयोध्या : एकसाथ चार हजार मुकदमों का निपटारा किया गया और 27 जोड़ों की विदाई दी गई। मौका था राष्ट्रीय लोकअदालत का। जिला जज नीरज निगम ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। इस मौके पर फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयबहादुर सिंह, मंत्री नवीन मिश्र, न्यायिक अधिकारी व विभिन्न बैंकों के अधिकारी, अधिवक्ता तथा बड़ी संख्या में वादकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब छह करोड़ रुपये के विवाद का सुलहपूर्वक निपटारा किया गया। पारिवारिक न्यायालयों से 27 विवाहिताओं को उनके पतियों के साथ विदा गया। करीब चार हजार वादों का सुलह एवं संस्वीकृति के आधार पर निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगाई गई। सर्वाधिक भीड़ पारिवारिक न्यायालय तथा दुर्घटना क्लेम संबंधी न्यायालयों में रही, जहां वादकारियों को सही मायने में लोक अदालत का लाभ मिला।

दुर्घटना से जुड़े मामलों में अधिवक्ता गोपालनरायन मिश्र, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, वैभव पांडेय, शुभम गुप्त ने 16 मामलों को सुलहपूर्वक निपटाकर करीब साढ़े 58 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति पीड़ित परिवारों को दिलाई। लाभ पाने वालों में पारसपती, ललिता, चंद्रपाल, रामसंवारी, मंजूबाला, रामफकीरे, रीता, ज्ञानवती, कुसुम, विद्यावती, सोनी मोदनवाल, आशीष व मंगला शामिल हैं। दीवानी न्यायालय परिसर में लीड बैंक ऑफ बड़ौदा की देखरेख में विभिन्न बैंकों के कैंप लगाए गए थे। संबंधित लोगों ने लोक अदालत शिविर में समझौता धनराशि जमाकर विवादों से सदैव के लिए मुक्ति पा ली। इनके अलावा बीएसएनएल, वोडाफोन व अन्य कंपनियों के शिविर लगाए गए थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र ने सभी कैंपों का निरंतर जायजा लिया। वादकारियों के सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया। लोक अदालतों में सुलह कराने वाले न्यायिक अधिकारियों में अशोक कुमार, हरिनाथ पांडेय, भूदेव गौतम, सुरेशचंद्र शर्मा, रीता कौशिक भागीदारी रही। वादकारी की जेब कटी

-लोक अदालत में जेबकतरे भी सक्रिय रहे। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी गुरदीन की जेब से चार हजार रुपये उड़ा दिए। गुरदीन बैंक शिविर में अपने ऋण संबंधी मामले के निपटारे के लिए आया था। इसकी शिकायत कचेहरी पुलिस चौकी में की गई है।

chat bot
आपका साथी