किसान मेला में सम्मानित हुए 18 किसान

संसू कुमारगंज/ नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में फसल,फूल व पशु प्रतियोगिता में 6 फसलों की श्रेणी में कुल 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 11:40 PM (IST)
किसान मेला में सम्मानित हुए 18 किसान
किसान मेला में सम्मानित हुए 18 किसान

कुमारगंज(अयोध्या): कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में फसल, फूल व पशु प्रतियोगिता में कुल 18 कृषकों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सब्जी में गन्ने की फसल के लिए ग्राम करनाईपुर विकास खंड तारुन के कृषक राजबहादुर वर्मा, फतेहपुर कमसिन के दलजीत वर्मा तथा ग्रामसभा जोरियम विकासखंड मिल्कीपुर के शिवप्रताप ¨सह को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्लाइडैलस में सुलतानपुर के विकास खंड बल्दीराय के ग्राम सभा नंदौली के कृषक जमील अहमद व मतीन खान को प्रथम व द्वितीय, भीखापुर पूराबाजार के कृषक हेमचंद्र चतुर्वेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैगन के लिए अलीनगर, थौरी अमेठी के कृषक अनंतबहादुर ¨सह को प्रथम, भीखापुर पूराबाजार के चंद्रपाल चतुर्वेदी को द्वितीय तथा रविकांत ¨सह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्याज के लिए कचनाव थौरी अमेठी के अयोध्या प्रसाद, अलीनगर अमेठी के अनंतबहादुर ¨सह तथा गौहनिया अमेठी के सतीश यादव को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मूली की फसल में अनंतबहादुर ¨सह अलीनगर थौरी अमेठी को प्रथम, कश्मीर ¨सह को द्वितीय तथा खिहारन विकास खंड मिल्कीपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। फूल गोभी के लिए खिहारन मिल्कीपुर के रामकुमार व गो¨वद मौर्य को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा भीखापुर पूराबाजार के चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रदर्शनी स्टालों के विभिन्न वर्गों में नाबार्ड, इफको, इंडो लाइफ, बायर क्राप साइंसेज, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, राजकीय कृषि उद्योग, एसके फार्मा तथा कृषि तकनीकी फार्म को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी