स्वागत से अभिभूत हुए जनकपुर के यात्री

फैजाबाद : भारत-नेपाल के संबंधों को प्रगाढ़ता प्रदान करने वाली इंडो-नेपाल मैत्री बस सेवा शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:04 AM (IST)
स्वागत से अभिभूत हुए जनकपुर के यात्री
स्वागत से अभिभूत हुए जनकपुर के यात्री

फैजाबाद : भारत-नेपाल के संबंधों को प्रगाढ़ता प्रदान करने वाली इंडो-नेपाल मैत्री बस सेवा शनिवार की शाम जब बसस्टेशन पहुंची तो यात्रियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। परिवहन निगम के कर्मियों ने यात्रियों को लंच पैकेट एवं पानी सौंपा। उनके स्वागत से यात्री अभिभूत हो उठे।

अवध डिपो की 52 सीटर जनरथ बस शनिवार को दोपहर तकरीबन ढाई बजे लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल से रवाना हुई, जो शाम तकरीबन सवा छह बजे फैजाबाद बस स्टेशन पहुंची। एआरएम नंदकिशोर चौधरी के साथ वरिष्ठ केंद्र प्रभारी गीता ¨सह, कल्पना श्रीवास्तव, एसएन चौधरी, धर्मेंद्र ¨सह, देवेंद्र ¨सह, श्रीप्रकाश यादव, राघवेंद्र श्रीवास्तव ने बस में सवार यात्रियों का स्वागत किया। एआरएम ने बताया कि बस परिचालन के बाद अब यात्री अयोध्या-फैजाबाद से जनकपुर तक की यात्रा आसानी से कर सकेंगे।

-------------------------------

पहले दिन सवा घंटा लेट हुई बस -इंडो-नेपाल बस सेवा पहले दिन ही सवा घंटा लेट हो गई। बस ढाई बजे लखनऊ से निकली, जिसका फैजाबाद बस स्टेशन पहुंचने का समय सायंकाल पांच बजे है, लेकिन बस शाम 6.17 बजे पहुंची। परिचालक बृजेश कुशवाहा ने बताया कि तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास बस में तकनीकी खराबी आ गई थी। डिपो वर्कशाप से जब टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। खराबी दूर तकरीबन सवा घंटा ठीक करने में लग गया। इसके बाद बस रवाना हुई।

--------------------------------

प्रमोद रहे जनकपुर तक जाने वाले यात्री

-इंडो-नेपाल बस में अकेले प्रमोद अवस्थी ऐसे यात्री थे जो जनकपुर की यात्रा कर रहे थे। लखनऊ के प्रमोद ने बताया कि वह जनकपुर भ्रमण पर जा रहे ह ं। इनके अलावा बस में सवार 51 यात्रियों का सफर नेपाल से पहले ही समाप्त हो जाएगा।

------------------------

फैजाबाद से जनकपुर का भाड़ा 719 रुपये

-इंडो-नेपाल मैत्री बस सेवा से जनकपुर तक यात्रा करने वाले यात्री को महज 719 रुपये कीमत चुकानी पड़ेगी। लखनऊ से चलने वाली इस बस का पांचवां स्टापेज फैजाबाद है। इसके बाद बस अयोध्या के साथ 16 स्टापेज पर रुकते हुए अगली सुबह जनकपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी