शिविर में दी आयकर के बारे में जानकारी

फैजाबाद : पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल आफिस, रीडगंज, देवकाली में आयकर जागरूकता शिविर मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:15 AM (IST)
शिविर में दी आयकर के बारे में जानकारी
शिविर में दी आयकर के बारे में जानकारी

फैजाबाद : पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल आफिस, रीडगंज, देवकाली में आयकर जागरूकता शिविर में आयकर रिटर्न समय से भरने, सही सूचना देने के साथ समय से आयकर जमा करने पर जोर दिया गया। शिविर की अध्यक्षता पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल प्रमुख आरएस रोहिल ने की। आयकर अपर आयुक्त उमेश पाठक ने आयकर विवरणी दाखिल करने को जरूरी बताया। उन्होंने आयकर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। शिविर में आयकर अधिकारियों ने बैंक ब्याज की आय को आयकर विवरणी में घोषित कर, उस पर आयकर देने, अचल संपत्ति खरीदने-बेचने तथा सभी वित्तीय लेनदेन करने पर आयकर प्रावधानों का पालन करने की सलाह दी गई। शिविर को सीए सजन अग्रवाल एवं प्रभात टंडन के अलावा सहायक आयुक्त प्रजेश श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी एसएल कनौजिया, आयकर अधिकारी मो. हलीम सिद्दीकी, आयकर अधिकारी, हरपाल ¨सह, आयकर निरीक्षक श्रीवर्धन मिश्र, आयकर निरीक्षक राजकुमार मिश्र ने संबोधित किया। पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल प्रमुख आरएस रोहिल एवं उप सर्किल प्रमुख वीके जुल्का ने आयकर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन आयकर निरीक्षक हरपाल ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी