अयोध्या में हिंदुओं ने कब्रिस्तान के लिए जमीन दान कर पेश की भाईचारे की मिसाल

अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र के बेलवारी खान गांव के हिंदुओं ने मुस्लिमों को कब्रिस्तान के लिए जमीन दान में दी है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 11:55 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 11:55 AM (IST)
अयोध्या में हिंदुओं ने कब्रिस्तान के लिए जमीन दान कर पेश की भाईचारे की मिसाल
अयोध्या में हिंदुओं ने कब्रिस्तान के लिए जमीन दान कर पेश की भाईचारे की मिसाल

अयोध्या, जेएनएन। राम जन्मभूमि विवाद के कारण चले आ रहे हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच तनाव के बीच रामनगरी से अच्छी पहल की खबर आई है। अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र के बेलवारी खान गांव के हिंदुओं ने मुस्लिमों को कब्रिस्तान के लिए जमीन दान में दी है। यह भूमि अब तक दोनों समुदायों के बीच विवाद का कारण भी रही है।

भूमि दानकर्ता रीपदांद महाराज ने बताया कि सैकड़ों वर्षों से गोसाईगंज नगर व आसपास के मुसलमान उक्त भूमि को कब्रिस्तान के रूप में उपयोग करते आए हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने अपने पूर्वजों के दिए गए वचन को निभाते हुए खतौनी में चले आ रहे अपने मालिकाना हक को समाप्त करते हुए मुस्लिम कब्रिस्तान कमेटी के पक्ष में पंजीकृत दान पत्र लिख दिया जाता है। कब्रिस्तान कमेटी के पक्ष में पंजीकृत दान पत्र लिख दिया है।

इस पहल के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा के स्थानीय विधायक विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का आभार जताया। खब्बू तिवारी ने कहा कि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की परंपरा नई नहीं है। यह हिंदुओं से मुसलमानों के लिए प्यार का एक छोटा सा उदाहरण था। मुझे उम्मीद है कि यह सौगात बनी रहेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी