फिल्म पद्मावती के विरोध का फैसला

बड़ागांव (फैजाबाद) : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक सत्तीचौरा पुलिसचौकी क्षेत्र में हुई,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 04:34 PM (IST)
फिल्म पद्मावती के विरोध का फैसला
फिल्म पद्मावती के विरोध का फैसला

बड़ागांव (फैजाबाद) : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक सत्तीचौरा पुलिसचौकी क्षेत्र में हुई, जिसमें संजय लीला भंसाली निर्देशित पद्मावती फिल्म प्रदर्शित करने के विरोध में सरकार व फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ¨नदा की गई।

बैठक में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एचबी ¨सह ने कहा कि ¨हदू अस्मिता की शान रही रानी पद्मावती के जौहर को वामपंथी ऐतिहासकारों व फिल्मकारों ने झुठलाकर पैसों की लालच में क्षत्रिय अस्मिता से खिलवाड़ करने का जो कुचक्र रचा है। उसे क्षत्रिय समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। महासभा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप ¨सह फौजी ने कहा कि रानी पद्मावती व अन्य क्षत्रिय वीरों ने मुगलों से लड़ाई में बलिदान दिया। जिला महामंत्री कमलेश कुमार ¨सह ने बताया कि जहां फिल्म लगेगी, वहां क्षत्रिय समाज विरोध करेगा। बैठक में प्रांतीय डॉ. दिलीप ¨सह, प्रांतीय मीडिया प्रभारी पटेश्वरी ¨सह, मुन्नू ¨सह, क्रांति ¨सह, पवन ¨सह, रमलल्ला ¨सह, शत्रोहन¨सह, अनिल विश्वकर्मा, डीएल गोस्वामी समौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी