दिवाली गांव में नहीं मिले एडीओ व पंचायत सचिव

एसडीएम ने डीपीआरओ व प्रभारी बीडीओ को पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 10:20 PM (IST)
दिवाली गांव में नहीं मिले एडीओ व पंचायत सचिव
दिवाली गांव में नहीं मिले एडीओ व पंचायत सचिव

अयोध्या : एडीओ पंचायत की लापरवाही से दिवाली गांव में सैनिटाइजेशन कार्य तीन घंटे विलंब से शुरू हुआ। नाराज एसडीएम विपिन सिंह ने बीडीओ एनएमआर त्रिपाठी को एडीओ पंचायत के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। इस गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमण से बचाव के लिए सारे एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। उसके परिवार के छह सदस्यों को आइसोलेट किया गया है।

गांव को पांच सेक्टरों में बांट बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एडीओ पंचायत और पंचायत सचिव के न पहुंचने से एसडीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। एसडीएम ने कई बार एडीओ पंचायत को फोन लगाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। एसडीएम ने डीपीआरओ व प्रभारी बीडीओ को पंचायत सचिव व एडीओ की लापरवाही के चलते सैनिटाइजेशन न शुरू होने की जानकारी दी। आधा घंटे बाद सैनिटाइजिग मशीन आई। उसी के बाद थर्मल स्क्रीनिग व सैनिटाइजेशन शुरू हो सका। एसडीएम ने कहा कि महामारी में लापरवाही क्षम्य नहीं है।

chat bot
आपका साथी