भैयादूज पर बसहा में दंगल

सोहावल (फैजाबाद) : बसहा चौराहा के पास भैयादूज के अवसर पर शुक्रवार को दंगल का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:34 PM (IST)
भैयादूज पर बसहा में दंगल
भैयादूज पर बसहा में दंगल

सोहावल (फैजाबाद) : बसहा चौराहा के पास भैयादूज के अवसर पर शुक्रवार को दंगल का आयोजन किया गया। रौनाही थानाध्यक्ष मनोज कुमार ¨सह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल का उद्घाटन किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पहले प्राय: सभी गांवों में इस तरह के आयोजन होते थे, जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चे कुश्ती आदि में प्रवीण होते थे और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जन्म लेती थी। धीरे-धीरे इस तरह के आयोजन कम होने के कारण बच्चों को अखाड़े की कुश्ती का लुत्फ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने वर्ष 1948 से हो रहे इस दंगल की सराहना की। उन्होंने मेला प्रबंधतंत्र के प्रमुख बसहा गांव निवासी मोनू ¨सह और उनकी पूरी टीम की सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाजीपुर बरसेंडी प्रधान प्रतिनिधि वीर ¨सह, सिकंदर ¨सह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान ¨सह, पूर्व प्रधान शिवबख्श ¨सह ¨पटू, काली प्रसाद विश्वकर्मा, भोला ¨सह, जेडी ¨सह टीटू, अन्ना ¨सह, अनीश ¨सह, कल्लू ¨सह, डब्लू ¨सह, आकाश ¨सह आदि की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी