फिल्म के सहारे साइबर ठगों से बचने का तरीका बताएगी पुलिस

अयोध्या डिजिटल इंडिया में साइबर ठगों की सेंधमारी रोकने के लिए अयोध्या पुलिस नई सोच के साथ बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। पुलिस ने साइबर ठगों से निपटने के लिए फिल्म का रास्ता अपनाया है। यह फिल्म किसी जाने-जाने निर्माता निर्देशक की नहीं होगी बल्कि यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:10 AM (IST)
फिल्म के सहारे साइबर ठगों से बचने का तरीका बताएगी पुलिस
फिल्म के सहारे साइबर ठगों से बचने का तरीका बताएगी पुलिस

अयोध्या : डिजिटल इंडिया में साइबर ठगों की सेंधमारी रोकने के लिए अयोध्या पुलिस नई सोच के साथ बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। पुलिस ने साइबर ठगों से निपटने के लिए फिल्म का रास्ता अपनाया है। यह फिल्म किसी जाने-जाने निर्माता निर्देशक की नहीं होगी, बल्कि यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म होगी।

यह डाक्यूमेंट्री फिल्म इन लोगों के अनुभवों पर आधारित होगी, जो साइबर ठगी का शिकार हुए हैं अथवा अपनी सजगता से ठगी को नाकाम किया है। पुलिस डाक्यूमेंट्री के लिए दो वारदातों का अध्ययन कर रही है, जो लगभग पूरा हो चुका है। अब इनकी रिकार्डिंग कराने की तैयारी है। पुलिस अपने यहां दर्ज मामलों को इस फिल्म का हिस्सा बनाकर लोगों को साइबर अपराध व उससे बचाव के बारे में जानकारी देगी। फिल्मों का प्रसारण बैंकों में किया जाएगा, ताकि पीड़ितों के अनुभव को जानकर बैंक में ग्राहक सावधान हो सकें। यही नहीं बैंकों में पंफलेट भी चस्पा भी कराया जाएगा।

डाक्यूमेंट्री तैयार करने का योजना सीओ सिटी अरविद चौरसिया की ओर से बनाई गई। इसे एसएसपी आशीष तिवारी के सामने रखा गया, जिस पर उन्होंने सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने डाक्यूमेंट्री बनाने की पूरी कार्ययोजना अपनी निगरानी में तैयार करने के लिए कहा है। .......... बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले

-साइबर सेल में हर महीने औसतन दस से 15 साइबर ठगी के मामले आ रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों की माने तो यह आंकड़े बढ़ती संख्या में है। करीब डेढ़ साल पहले, जहां दो-तीन मामले साइबर सेल में आते थे। अब इनकी संख्या दस से 15 पहुंच गई है। जनता में जागरूकता की कमी साइबर ठगी की वारदातों को बढ़ाने वाली है। ............ कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड के तहत डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण बैंकों में किया जाएगा। एसएसपी के मार्गदर्शन में इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। बैंक ग्राहक साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की जुबानी हकीकत जानकर सचेत हो सके।

-अरविद चौरसिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर

chat bot
आपका साथी